उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में एक जाने-माने सर्जन एके बंसल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने हत्या की इस सनसनीखेज वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉक्टर बंसल अपने चैंबर में बैठे थे. कुछ माह पहले भी उन पर जानलेवा हमला हुआ था.
इलाहाबाद में जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक और मशहूर सर्जन डॉक्टर एके बंसल रोज की तरह बीती शाम अपने चैंबर में बैठे थे. तभी कुछ लोग मरीज के रूप में वहां आए और चैंबर में घुसकर डॉक्टर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
हमले में डॉक्टर बंसल को कई गोलियां लगी और वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता. हमलावर मौके से फरार हो गए. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, डॉक्टर की मौत हो चुकी थी.
हत्या की इस घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से शहर के सभी डॉक्टरों में खासा रोष है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए चार टीमें गठित कीं हैं. गौरतलब है कि 6 महीने पहले भी डॉक्टर बंसल पर बम से हमला किया गया था. उस हमले में वे बाल-बाल बच गए थे.