पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में बीएसएफ के एक जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. जिस वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. खुदकुशी के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
घटना गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे की है. पंजाब का रहने वाला 42 वर्षीय सारभंग सिंह भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुखदेवपुर में बीएसएफ की 41वीं बटालियन में तैनात था. हाल ही में वह अपने घर से छुट्टी मनाकर काम पर लौटा था. गुरुवार सुबह अचानक कैंप से गोली चलने की आवाज़ आई. साथियों ने जब मौके पर जाकर देखा तो सारभंग सिंह वहां मृत पड़ा था.
दिनाजपुर के स्थानीय गंगारामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस आत्महत्या का सही कारण की जांच कर रही है. मृतक के परिवार वालों को भी खबर कर दी गई है.