पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत और पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में पार्टी के झंडे लगाने वाले एक कार्यकर्ता को कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू से गोद कर मार डाला. मृतक पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
बर्दवान जिले केतुग्राम पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने इस वारदात के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुशील मंडल के रूप में की गई है. वह भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता सुशील मंडल मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की खुशी में भाजपा के झंडे लगा रहा था. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस हत्याकांड के पीछे कोई राजनीतिक संबंध होने के सवाल पर पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा शख्स आरोपी है. इसे लेकर हमेशा की तरह राजनीतिक दोषारोपण का खेल हो रहा है. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.