पश्चिम बंगाल में राजनैतिक हिंसा का दौर जारी है. जिसके चलते तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई जबकि भाजपा का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है.
आरामबाग पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि हुगली जिले में शनिवार को तृणमूल कार्यकर्ता शेख मफिज्जुल हत्या कर दी गई. इस हत्या के आरोप में पार्थ हजारी नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.
एक अन्य मामले में पूर्वी मिदनापुर में भाजपा के एक कार्यकर्ता को बांस से पीटा गया. हेरिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि 33 वर्षीय विरिगुरम मंडल बुरी तरह से जख्मी है, लेकिन पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत इस मामले में नहीं मिली है.
पुलिस अधिकारी ने इस मामले के किसी राजनैतिक संबंध के होने से इनकार किया. हुगली के बगानान और पश्चिमी मिदनापुर के चंद्राकोना इलाकों से भी तोड़फोड़ और देशी बम फेंके जाने की सूचनाएं मिली हैं.
पुलिस ने 24 परगना के संदेशखाली में शनिवार को हुई हिंसा में भाजपा के दो और तृणमूल के एक कार्यकर्ता के मारे जाने की पुष्टि की है. हालांकि भाजपा और तृणमूल का कहना है कि इस घटना में कुल आठ लोग मारे गए हैं.