लोकसभा चुनाव कब का खत्म हो चुका है, लेकिन पश्चिम बंगाल में राजनीतिक झड़पों और हत्याओं का दौर थम नहीं रहा है. कूचबिहार में दिनहाटा के पेटला बाजार में बुधवार शाम तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. टीएमसी के मृतक कार्यकर्ता की पहचान अजीजुर रहमान के रूप में की गई है.
पिछले 3 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की यह दूसरी हत्या है. मंगलवार को ही उत्तर 24 परगना के निमता में टीएमसी कार्यकर्ता निर्मल कुंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने अजीजुर के घर में घुसकर उसकी हत्या की. वहीं बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी का कहना है कि यह टीएमसी के बीच की आपसी लड़ाई का नतीजा है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
West Bengal: A TMC worker, Ajijar Rahaman killed in Cooch Behar. A local TMC leader says, "Azhar Ali, a member of BJP and some other people beat up & killed Ajijar Rahaman." (5.6.19) pic.twitter.com/03UDnhwh4G
— ANI (@ANI) June 5, 2019
इस घटना के बाद कूचबिहार में टीएमसी के एक नेता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता अजहर अली ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. टीएमसी के स्थानीय नेता ने कहा कि बीजेपी के सदस्य अजहर अली और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर अजीजुर रहमान की हत्या की है.
वहीं बीजेपी ने टीएमसी के इन आरोपों को खारिज किया है. कूचबिहार से बीजेपी के सांसद नीसीथ प्रमाणिक ने कहा, 'लोगों की व्यक्तिगत वजहों से यह घटना हुई है. टीएमसी इसे राजनीतिक रंग दे रही है. मृतक के परिजनों का खुद ही कहना है कि यह आपसी विवाद की वजह से यह घटना हुई है, इसमें बीजेपी के किसी कार्यकर्ता का हाथ नहीं है.'Nisith Pramanik, BJP MP from Cooch Behar, West Bengal: A personal issue was the cause of the incident, TMC is trying politicize it. The deceased's family itself is saying it was due to personal reasons, no BJP worker has any role in it. (5.6.19) pic.twitter.com/NWcjDn2fNZ
— ANI (@ANI) June 5, 2019