वेस्ट दिल्ली के हरि नगर में पिछले 2 महीने से बुलेट की बैटरी चुराने वाले चोरों का ऐसा आतंक बढ़ा है कि लोगों ने अब बुलेट में बैटरी लगानी छोड़ दी है. बता दें कि एक युवक की तीन बार बैटरी चोरी हो गई. पिछले हफ्ते चौथी बार चोर आया तो युवक की बुलेट में बैटरी नहीं लगी थी, तब चोर तिहाड़ जेल के एक डॉक्टर की बुलेट की बैटरी ले उड़ा.
दिल्ली के हरि नगर के सी ब्लॉक की बुलेट की बैट्री चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार चोर एक बुलेट की बैटरी चुराकर फरार हो जाता है. बाद में पता चला कि ये बुलेट इस इलाके में किराए पर रहने वाले तिहाड़ जेल के डॉक्टर की है.
उसके बाद चोर सुमित नाम के युवक की बुलेट चेक करता है, हालांकि उसमें बैटरी नहीं थी. बता दें कि सुमित की इससे पहले इसी बुलेट की एक दो नहीं बल्कि तीन बार बैटरी चोरी हो चुकी है. हालांकि, एक ही चोर होने के बावजूद पुलिस एक बार भी चोर को नहीं पकड़ पाई. अब डर के कारण उन्होंने बुलेट में बैटरी ही लगानी छोड़ दी है.
सीसीटीवी से कैप्चर तस्वीर
पिछले 2 महीने में इस इलाके से एक दर्जन से अधिक बुलेट की बैटरी चोरी हुई. हर बार शिकायत कर पुलिस को फुटेज दी गई, लेकिन चोरों के आगे पुलिस पूरी तरह पस्त नजर आई.
पीड़ित सुमित के मुताबिक, उसकी इससे पहले अप्रैल और जून के महीने में भी बैट्री चोरी हुई थी. तब आसपास के 6 बुलेट की बैटरी चोरी हुई थी. जुलाई में भी तीन बुलेट की बैटरी चोरी हुई. पहले भी लगातार इस इलाके में चोरी होती रही है. हैरानी की बात ये है कि हर बार सीसीटीवी में वो ही मुंह पर स्कार्फ पहने चोर नजर आता है, जो पुलिस के पकड़ से बाहर है.