scorecardresearch
 

आखिर कहां गुम हो गया पेरिस का गुनहगार

फ्रांस की राजधानी बुधवार की सुबह एक बार फिर बम धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. एक बार फिर शहर का एक इलाका खौफ और दहशत के साए में डूब गया. सुबह साढ़े चार बजे जब लोगों ने गोलियों की आवाज़ और बम के धमाके सुने तो उनके जेहन में पेरिस में 13 नंवबर को हुए क़त्ल-ए-आम का मंज़र उभर आया.

Advertisement
X
पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हमीद
पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हमीद

फ्रांस की राजधानी बुधवार की सुबह एक बार फिर बम धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. एक बार फिर शहर का एक इलाका ख़ौफ़ और दहशत के साए में डूब गया. सुबह साढ़े चार बजे जब लोगों ने गोलियों की आवाज़ और बम के धमाके सुने तो उनके ज़ेहन में पेरिस में 13 नंवबर को हुए क़त्ल-ए-आम का मंज़र उभर आया. दरअसल फ्रांस की सुरक्षा एजेंसियों ने पेरिस हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए शहर में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया था. लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आया. पहले उसकी खुदकुशी की खबर भी सामने आई थी लेकिन अभी सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पुष्टि नहीं कर रही हैं.

सवाल अभी बाकी हैं..

पेरिस हमले के बाद से आतंकी पेरिस पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं. इसी का नतीजा था कि बुधवार को पेरिस हमले के मास्टर मांइड अब्देल हमीद अबाउद को पकड़ने के लिए एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया गया. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि आखिर पेरिस का गुनहगार कहां है? क्या सेंट डेनिस इलाके की उस इमारत में खुदकुशी करने वाला ही अब्देल हमीद था या फिर वो पुलिस के हाथ से बच निकला. ये तमाम सवाल अभी जवाब चाहते हैं.

ज़रूर पढ़ेंः जानिए, कौन हैं आईएस और बगदादी के मददगार



तारीखः 18 नवंबर 2015
वक्तः सुबह के 4:30 बजे
जगहः पेरिस का सेंट डेनिश इलाका
पेरिस में 13 नंवबर को हुए आतंकवादी हमलों के बाद फ्रेंच पुलिस इन हमलों के मास्टरमाइंड अब्देल हमीद अबाउद की तलाश में पूरे पेरिस में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. और तभी खबर मिली की उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिश इलाके की एक रिहायशी इमारत के एक फ्लैट में अब्देल हमीद अपने कुछ साथियों के साथ छिपा हुआ है. खबर मिलते ही फ्रेंच पुलिस ने इमारत को चारों तरफ से घेर लिया और पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी.

महिला आतंकी ने खुद को उड़ाया

फ्रेंच पुलिस जैसे ही उस फ़्लैट पर पहुंची तो फ्लैट के अंदर मौजूद अब्देल की एक महिला आतंकवादी साथी ने आत्मघाती बेल्ट से ख़ुद को उड़ा लिया. बताया जा रहा था कि मरने वाली महिला आतंकवादी अब्देल की पत्नी थी. लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की. इसके बाद उस इमारत से सात धमाके हुए और इसके साथ ही पुलिस और फ्लैट में मौजूद बाकी आतंकवादियों के बीच क्रास फायरिंग शुरू हो गई.  

ज़रूर पढ़ेंः
आईएसआईएस की बौखलाहट का नतीजा है पेरिस हमला

दो संदिग्धों की मौत, चार पुलिसवाले घायल, सात गिरफ्तार

सुबह के वक्त पूरा इलाका गोलियों और बम धमाकों की आवाज़ से गूंज रहा था. ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को मार गिराया. लेकिन चार पुलिकर्मी भी घायल हो गए. पेरिस पुलिस के प्रमुख के मुताबिक इस ऑपरेशन के दौरान उन्होंने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन लोगों को उस फ़्लैट से गिरफ़्तार किया गया है जहां पर आतंकवादी छिपे बैठे थे. जबकि बाकी के चार को लोगों को उस इलाक़े से पकड़ा गया. लेकिन अभी तक आतंकियों का सरगना फ्लैट में ही था.

और अब्देल हमीद ने कर ली खुदकुशी!

फ्लैट के चारों तरफ सुरक्षा बल और पुलिस के जवान थे. आतंकी हर तरफ से घिर चुके थे. दो आतंकी मारे जा चुके थे. आतंकियों को अपने सामने मौत दिख रही थी. पेरिस हमले का सबसे बड़ा गुनहगार पुलिस के हाथ नहीं आना चाहता था. मगर मुठभेड़ के दौरान अब्देल हमीद के खुदकुशी करने की बात सामने आई. बताया गया कि उसके भागने के तमाम रास्ते बंद हो चुके थे. इसलिए उसने पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही खुदकुशी कर ली. लेकिन यह बात केवल एक अपुष्ट खबर बनकर रह गई. यानी पेरिस हमले का मास्टरमाइंड अब्देल हमीद का अभी तक कुछ पता नहीं है. फ्लैट पर आत्महत्या करने वाला कौन था इस बात को जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां उसका डीएनए टेस्ट कराने की बात कह रही हैं.

ज़रूर पढ़ेंः
भारत में सक्रिय आतंकी संगठनों के जरिए ISIS करा सकता है हमला

फ्लैट ऑनर भी गिरफ्तार

ऑपरेशन के दौरान फ्रेंच पुलिस ने उस शख्स को भी हिरासत में ले लिया, जिसके फ्लैट में ये सभी आतंकवादी छिपे हुए थे. फ्लैट के मालिक जावेद बेन डो के मुताबिक उसके एक दोस्त ने दो लोगों को तीन दिन के लिए उसके फ्लैट में रुकवाया था. उसका दावा है कि वह नहीं जानता कि उसके फ्लैट में रहने वाले लोग कौन थे और कहां से आए थे. जिस वक्त पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई तब वह अपने एक दोस्त के घर पर था.

मेयर ने की अपील

इस घटनाक्रम के बाद पेरिस के मेयर ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है. इसके अलावा सेंट इलाके के तमाम स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से हर तरफ चौकसी बरती जा रही है. संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़िएः कैसे पेरिस पर बरपा था आतंक का कहर

सेंट डेनिश में ही है नेशनल स्टेडियम

फ़्रांस का नेशनल स्टेडियम सेंट डेनिस इलाक़े में ही है, जहां ISIS के आतंकवादियों ने 13 नवंबर को हमला किया था. और बाद में यहां एक आतंकवादी ने ख़ुद को उड़ा लिया था. इस आतंकवादी हमले में 129 लोग मारे गए थे जबकि 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में से 221 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनमें से 57 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement