कॉरपोरेट मंत्रालय के पूर्व डीजी बीके बंसल के पूरे परिवार के खुदकुशी करने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस इस बात से हैरान है कि खुदकुशी के बाद सीबीआई और विभिन्न मीडिया संस्थानों को आखिर किसने सुसाइड नोट कुरियर किया था. लक्ष्मी नगर स्थित डीटीडीसी के कुरियर स्टोर से बीके बंसल का सुसाइड नोट कुरियर किया गया था.
कुरियर कंपनी के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 27 सितंबर को लगभग 10 बजे स्टोर खुलने के बाद दो युवक बाइक से स्टोर पर आए. दोनों फास्ट सर्विस के बारे में पूछने लगे. एक लड़का बहुत हड़बड़ी में था. किसी से बार-बार फोन पर बात कर रहा था. उसके बाद उन दोनों फटाफट एक कुरियर विभिन्न पतों पर किया और चले गए.
आरोपों की जांच करेंगे संयुक्त निदेशक
बीके बंसल की ओर से उनके परिवार को प्रताड़ित किए जाने के आरोप सामने आने के बाद शर्मिंदगी का सामना कर रही सीबीआई ने एक संयुक्त निदेशक के स्तर के अधिकारी को इन आरोपों की जांच के लिए तैनात किया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा से कहा है कि वह 72 घंटे के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट दें.
सुसाइड नोट में CBI पर लगाया आरोप
बंसल ने सुसाइड नोट में सीबीआई के एक डीआईजी स्तर के अधिकारी और तीन अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार के आरोप में जुलाई महीने में उनकी गिरफ्तारी के बाद इन अधिकारियों ने उनकी पत्नी और बेटी को इस हद तक प्रताड़ित किया कि उन्होंने खुदकुशी कर ली. बंसल और उनके बेटे ने 27 सितंबर को खुदकुशी कर ली थी.