scorecardresearch
 

चीन ने आतंकी मसूद अजहर को क्यों बचाया? फैसले के पीछे है यह बड़ा डर

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा था, लेकिन चीन ने अंतिम समय में अपनी वीटो की ताकत का इस्तेमाल करते हुए मसूद अजहर को चौथी बार बचा लिया. चीन के इस फैसले के पीछे उसकी मंशा क्या है, कि वह मसूद और पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश को क्यों बचाना चाहता है?

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल)
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल)

Advertisement

चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में चौथी बार भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को अपने वीटो पावर के जरिए वैश्विक आतंकी घोषित करने की भारत की कोशिशों पर अड़ंगा लगा दिया है. उसकी इस हरकत से भारत में खासा रोष है कि चीन ने ढेर सारे सबूत दिए जाने के बावजूद मसूद को क्यों बचाया. चीन के इस फैसले के पीछे पाकिस्तान की दोस्ती नहीं बल्कि एक डर है जो उसे हमेशा सताता रहा है.

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव रखा था, लेकिन चीन ने अंतिम समय में अपनी वीटो की ताकत का इस्तेमाल करते हुए मसूद अजहर को चौथी बार बचा लिया. चीन के इस फैसले के पीछे उसकी मंशा क्या है, इस पर आजतक आपको पूरी जानकारी देने जा रहा है कि आखिर वह मसूद अजहर और पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को क्यों बचाना चाहता है? जी हां, इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी यह है कि क्या चीन जैश के आतंकियों से खौफ खाता है या फिर चीन के उंगीहार प्रांत में आतंकवाद बढ़ने से डरता है.

Advertisement

सीपीईसी प्रोजेक्ट पर हमले का डर

इन दोनों सवालों का उत्तर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश और लश्कर तक जाता है. सबसे पहले आपको बता दें कि चीन का सीपीईसी प्रोजेक्ट गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र से ही नहीं जाता है बल्कि यह प्रोजेक्ट पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के मानसेहरा जिले के उस इलाके से भी गुजरता है जो खैबर पख्तूनख्वा में पड़ता है.

खैबर पख्तूनख्वा वही राज्य है जहां पिछले दिनों भारतीय एयर फोर्स ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक करके बड़ी संख्या में आतंकवादियों को ढेर किया था. दरअसल, चीन का यह सीपीईसी प्रोजेक्ट खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) के इस इलाके से होकर गुजरता है जहां बालाकोट में आतंकी कैंप मौजूद था.

नुकसान पहुंचा सकता है जैश

चीन को इस बात का डर सताता है कि अगर उसने मसूद अजहर पर वैश्विक आतंकी घोषित होने पर रोक नहीं लगाई तो कहीं जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी उसके सीपीईसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे 12,000 से ज्यादा चीनी नागरिकों पर हमला न कर दे. इसी डर से शायद चीन मसूद अजहर पर बैन लगाने में भारत और दूसरे देशों की मदद नहीं कर रहा है.

वैसे भी चीन की फितरत रही है कि अपना काम जहां बनता है वह सिर्फ और सिर्फ वहीं काम करता है और यही वजह है कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में चीन के प्रोजेक्ट जो पाकिस्तान में सीपीईसी के जरिए जाते हैं उसको बचाने के लिए वह किसी हद तक यानी आतंकी को भी मदद करने में जुटा हुआ है.

Advertisement

खुफिया सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि मानसेहरा समेत कई इलाकों में ढेरों आतंकी कैंप चलते हैं जिसमें बालाकोट कैंप अब नष्ट हो चुका है. जैश के दूसरे कैंपों में ट्रेनिंग पाए आतंकी चीनी इंजीनियर के लिए खतरा बन सकते है. सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि चीन ने हाल ही बालाकोट के पास मौजूद नेशनल हाइवे-15 के पास कई जगहों पर सीपीईसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन खरीदा है. उसे डर है कि कहीं जैश के आतंकी उसके इंजीनियरों को अगवा न कर ले.

यही नहीं, चीन सीपीईसी प्रोजेक्ट के तहत पाक अधिकृत कश्मीर में कई जगहों पर पावर प्रोजेक्ट भी बना रहा है. आजतक के पास मौजूद पावर प्रोजेक्ट के बारे में जो जानकारी है. उसके मुताबिक कई ऐसे पावर प्रोजेक्ट उस इलाके से गुजर रहे हैं जहां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंक का गढ़ बना रखा है.

लश्कर के हमले का डर

दरअसल, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 1,100 मेगावाट का बन रहा कोहरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को चीन बना रहा है साथ ही करोट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को भी चीन बनाने में जुटा हुआ है. यही नहीं 640 मेगावाट का आजाद पट्टन और 640 ही मेगावाट का माही हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पाक अधिकृत कश्मीर में चीन ही बना रहा है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीन इस बात से डरता है कि कहीं पाकिस्तान को अगर उसने खुश नहीं किया तो उसकी पनाह में पल रहे आतंकी मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा उसके प्रोजेक्ट पर हमला न कर दें जिससे उसे बड़ा नुकसान हो सकता है.

Advertisement

इसके साथ ही सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि चीन को इस बात का भी डर लगता है कि उसके उंगीहार प्रांत में जिस तरीके से लश्कर-ए-तैयबा से समर्थित आतंकी वहां पर हमला करते हैं, उस बात से भी वह डरता है. चीन यह चाहता है कि पाकिस्तान के जरिए वह इस्लामिक वर्ल्ड में अपनी पहुंच बना ले और आतंकवादियों को जिस तरीके से रेडिकलाइज करके चीन के उंगीहार प्रांत में लश्कर और दूसरे आतंकी संगठन भेज रहे हैं उसको भी वह रोक सके.

यही वजह है कि वह पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक सेना को किसी तरीके से नाखुश नहीं करना चाहता है. सूत्रों ने आजतक कोई जानकारी दी है कि चीन के उंगीहार प्रांत में आतंक फैलाने के पीछे ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इंडिपेंडेंस मूवमेंट यानी ईटीआईएम काम करता है जिसको फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट लश्कर की तरफ से किया जाता है. लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान का पहला पालतू आतंकी है और चीन पाकिस्तान के जरिए लश्कर तक पहुंचना चाहता है जिससे वह अपने प्रांत में फैल रहे आतंकी घटना को बचा सके.

हालांकि, एक सवाल साफ उठता है कि चीन आतंक को लेकर जिस तरीके से अपना और पराया कर रहा है आगे चलकर उसे खासा नुकसान हो सकता है. चीन भारत में पुलवामा आतंकी हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बचाने में जुटा हुआ है, वहीं वह अपने देश में फैल रहे आतंक को बचाने के लिए पाकिस्तान के अंदर घुस रहा है. चीन की यह दोहरी चाल उसे कभी न कभी बेनकाब कर देगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement