छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक क्रूर व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पैर से गर्दन दबाकर हत्या कर दी. मां की मौत से अनजान बच्चे उसके शव से चिपके रहे और स्तनपान कर भूख शांत करने की कोशिश में लगे रहे. सुबह होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक आरिफ नायक ने शनिवार को बताया कि थाना उदयपुर अंतर्गत गांव ढोंढा केसरा निवासी मसत राम ने घर में खाना नहीं बनने से नाराज होकर अपनी पत्नी धनमेत बाई की हत्या फिल्मी स्टाइल में एड़ी से गर्दन को दबाकर कर दी. रात में वह पत्नी के शव के पास ही सोया रहा और सुबह फरार हो गया. उसके दोनों बच्चे अपनी मां के शव से चिपके रहे.
मां की मौत से अनजान वे स्तनपान कर अपनी भूख शांत करने में लगे रहे. बताया जा रहा है कि मसत राम करमा खेलने गया हुआ था. वापस आने के बाद उसने पत्नी से खाना मांगा. पत्नी ने कहा कि खाना नहीं बना है, थोड़ा समय लगेगा. इसी बात को लेकर आरोपी मसत राम तैश में आ गया और उसने पत्नी को तेज धक्का दे दिया. वह घर के अंदर गिर पड़ी.
महिला के जमीन में गिरते ही आरोपी मसत राम ने अपने पैर के एड़ी से तीन चार वार उसकी गर्दन पर कर दिया. इसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका के दुधमुंहे बच्चे मरी हुई हुई मां के स्तन से अपना पेट भरने का प्रयास कर रात भर बिलखते रहे. सुबह घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिलने के बाद चौकी कुन्नी जाकर हत्या की सूचना दी.
पुलिस ने बताया सूचना मिलते ही एक टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. वहां महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. लोगों से पूछताछ के आधार पर पता चला कि मसत राम और धनमेत बाई के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. आरोपी की तलाश की जा रही है. सवाल यह है कि अब बच्चों की देखभाल आखिर कौन करेगा?
बताते चलें कि दिल्ली के द्वारका इलाके के अमराही इलाके में भी पति-पत्नी के आपसी कलह की वजह से पत्नी को अपनी जान गवानी पड़ी. पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर हमेशा लड़ाई होती थी. एक दिन फिर दोनों में झगड़ा हुआ. बात इस कदर आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद बाबू ने अपनी पत्नी को मार दिया.