scorecardresearch
 

पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, कब्र पर प्रेमी संग सोने लगी पत्नी

बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने और शव को अपने ही कमरे में दफनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
बिहार के गया जिले की घटना
बिहार के गया जिले की घटना

Advertisement

बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने और शव को अपने ही कमरे में दफनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर दफनाए गए शव को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, जिले के हाहेसाड़ी गांव निवासी बासो तुरी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी जमुनी देवी और पत्नी के प्रेमी पर लगा है. बासो तुरी के भतीजे महेंद्र तुरी ने थाने में केस दर्ज कराया है. इसके अनुसार एक सप्ताह पहले उसके चाचा बासो तुरी के घर गांव के ही कुछ लोगों के साथ खाने का इंतजाम था.

उसी दिन के बाद से महेंद्र तुरी के चाचा बासो तुरी गायब हो गए थे. आरोप है कि जमुनी देवी ने अपनी पति की हत्याकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर शव को घर के ही एक कमरे में ही दफना दिया और वहीं सोने लगी. चूंकि शव अधिक गहराई पर नहीं दफन था, इसलिए तीन-चार दिनों के बाद दुर्गंध आने लगी.

Advertisement

राज खुल जाने के डर से जमुनी ने गांव की सरपंच देवंती देवी को रिश्वत का लालच देकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को दी दी. थाना प्रभारी अच्युतानंद झा ने बताया कि सोमवार की शाम आरोपी की निशानदेही पर दफनाए गए शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि बासो तुरी भी कुछ ही दिन जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था. इस मामले में मुख्य आरोपी जमुनी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement