scorecardresearch
 

सुंदरता की वजह से करता था चरित्र पर शक, तो बीवी ने जलाया अपना चेहरा

यूपी के पीलीभीत में एक पति को अपनी सुंदर पत्नी के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी. एक दिन इससे आहत होकर पत्नी ने अपने चेहरे को ही जला लिया. इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पत्नी ने पति से कहा- लो खत्म कर ली मैंने अपनी सुंदरता.

Advertisement
X
यूपी के पीलीभीत की घटना
यूपी के पीलीभीत की घटना

यूपी के पीलीभीत में एक पति को अपनी सुंदर पत्नी के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन तकरार होती रहती थी. एक दिन इससे आहत होकर पत्नी ने अपने चेहरे को ही जला लिया. इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पत्नी ने पति से कहा- लो खत्म कर ली मैंने अपनी सुंदरता.
 
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के कोतवाली सुनगढ़ी क्षेत्र में रहने वाली रेखा सुन्दर, चंचल और हंसमुख स्वाभाव की थी. उसका यही स्वाभाव उसके लिए दुश्मन बन गया. उसका पति निर्मल उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाकर अक्सर मारता-पीटता रहता था. पति द्वारा खुद के चरित्र पर शक करने की बात से रेखा बहुत आहत थी.

पति के बुरे बर्ताव से दुखी रेखा ने खुद के चेहरे को आग से जला लिया. इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में जब रेखा से बात की गई तो उसके मुंह से निकला, 'लो खत्म कर ली मैंने अपनी सुंदरता. अब तो खुश हो जाओ.' उसकी बात सुकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. पत्नी अपने पति के खिलाफ कोई पुलिस केस नहीं चाहती.

Advertisement
Advertisement