scorecardresearch
 

तमिलनाडुः पति का था अफेयर, गुस्साई पत्नी ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

नशे में धुत जगदीशन सोने चला गया. आधी रात करीब 3 बजे जगदीशन ने सरसु के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई. गुस्साई सरसु ने सब्जी काटने वाले चाकू से जगदीशन का प्राइवेट पार्ट काट डाला.

Advertisement
X
गुस्साई पत्नी ने काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
गुस्साई पत्नी ने काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट

Advertisement

तमिलनाडु के गुडियाथम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को पड़ोसी ने बताया कि उसके पति के किसी दूसरी महिला से शारीरिक संबंध हैं. जिसके बाद गुस्साई पत्नी ने धारदार हथियार से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला.

पीड़ित पति का नाम जगदीशन है. एनएसके नगर का रहने वाला जगदीशन चार बच्चों का पिता है. पारिवारिक झगड़े की वजह से जगदीशन की पत्नी सरसु पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थी. इस बीच परिवार के लोगों ने एक बार फिर जगदीशन और सरसु को मिलाने की कोशिश की.

दोनों एक बार फिर एक साथ रहने लगे. हाल ही में सरसु को उसके पड़ोसी ने बताया कि जगदीशन का किसी महिला से अफेयर चल रहा है. शनिवार देर रात दोनों का इस बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद नशे में धुत जगदीशन सोने चला गया. आधी रात करीब 3 बजे जगदीशन ने सरसु के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई.

Advertisement

गुस्से की आग में जल रही सरसु ने सब्जी काटने वाले चाकू से जगदीशन का प्राइवेट पार्ट काट डाला. इसके बाद सरसु ने प्राइवेट पार्ट और वारदात में इस्तेमाल चाकू को बैग में रखा और जगदीशन के परिजनों के पास पहुंच उन्हें घटना की जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर किसी तरह जगदीशन खुद अस्पताल पहुंचा, जहां से उसे वेल्लोर रेफर कर दिया गया.

सरसु को उसके मायके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में सरसु ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने सरसु के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है.

 

 

Advertisement
Advertisement