उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. वह काफी समय से अपनी पत्नी को दहेज के लिए परेशान कर रहा था. उसका परिवार भी इस अत्याचार में उसका साथ दे रहा था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
दहेज हत्या की यह वारदात प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र की है. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) नीरज पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुलतानपुर गांव निवासी दिनेश सोनकर की शादी 20 वर्षीय सीमा देवी के साथ 27 फरवरी 2016 को हुई थी. तभी से सीमा का दहेज को लेकर उत्पीड़न किया जा रहा था.
बीती रात दिनेश ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी सीमा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका के पिता सिकंदर ने तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि दहेज में कार की मांग को लेकर उनकी बेटी का पति दिनेश सोनकर, देवर उमलेश, कंचना देवी, निशा और भईयन इत्यादि अन्य ससुराली उसे प्रताड़ित करते थे.
सीमा के परिजनों का आरोप है कि मांग पूरी नहीं होने पर सीमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में आरोपी पति दिनेश सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध दहेज हत्या मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीमा के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा दिया है. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.