scorecardresearch
 

मोहब्बत की नगरी में हत्यारी दुल्हन!

आगरा के एक शख्स ने नैनीताल की एक लड़की से राजीखुशी शादी की, लेकिन शादी के महज 3 दिन बाद ही दुल्हन ना सिर्फ लुटेरी निकली बल्कि कातिल भी. पहले तो जहर देकर उसने अपनी पति को मारा फिर उसके बेटे को दवा देकर बेहोश किया और तो और घर से लाखों का माल लेकर फरार भी हो गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X
लुटेरी और हत्यारी दुल्हन के तलाश में पुलिस
लुटेरी और हत्यारी दुल्हन के तलाश में पुलिस

आगरा के एक शख्स ने नैनीताल की एक लड़की से राजीखुशी शादी की, लेकिन शादी के महज 3 दिन बाद ही दुल्हन ना सिर्फ लुटेरी निकली बल्कि कातिल भी. पहले तो जहर देकर उसने अपनी पति को मारा फिर उसके बेटे को दवा देकर बेहोश किया और तो और घर से लाखों का माल लेकर फरार भी हो गई. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

कहानी बेहद फिल्मी है, लेकिन इसे हकीकत में अंजाम दिया गया है. मोहब्बत की नगरी आगरा में पत्नी ने ही अपने पति को मौत की नींद सुलाकर घर से ज्वैलरी, महंगे सामान और नगदी समेत नौ दो ग्यारह हो गई. मामला आगरा के थाना जगदीश पुरा के सेक्टर चार इलाके का है. यहां के रहने वाले निर्मल सिंह दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.

निर्मल सिंह का पहली पत्नी से 4 साल पहले तलाक हुआ था. उन्होंने अपने दिव्यांग बेटे की देखभाल के लिए 4 दिन पहले ही नैनीताल से तारा नाम की लड़की से शादी की थी. लेकिन उनको क्या पता था कि जिसे वो अपना जीवन साथी बना रहा हैं, वही उसकी जिंदगी में ग्रहण लगाने वाली है. उनको हमेशा के लिए बर्बाद करने वाली है.

मृतक निर्मल सिंह की बहन के मुताबिक, सोमवार की रात तारा ने निर्मल को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद तारा घर से लाखों रुपये का माल लेकर गायब हो गई. उसने दिव्यांग बेटे को भी बेहोशी की दवा दी, ताकि उसका कोई सुराग न रहे. अगले दिन वारदात का पता चला तो लोग सन्न रह गए.

Advertisement
Advertisement