scorecardresearch
 

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लाश घर में दफनाई

लखनऊ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया और वारदात को छिपाने के लिए लाश को घर के अंदर ही दफ्न कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

लखनऊ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया. हत्या की इस वारदात को छिपाने के लिए उस महिला ने अपने पति की लाश को घर के अंदर ही दफ्न कर दिया. लेकिन लाश की दुर्गन्ध ने इस कत्ल का राज खोल कर रख दिया.

हत्या की यह दिल दहला देने वाली वारदात गोसाईगंज थानाक्षेत्र की है. जहां कूड़ामऊ गांव में 40 वर्षीय राजकुमार अपनी पत्नी रामरती और दो बच्चों के साथ रहता है. कुछ माह पहले रामरती का गांव के ही सुनील नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

रामरती और सुनील के बीच मोबाइल पर लंबी बातें होने लगी थीं. कुछ दिनों से राजकुमार अपनी पत्नी रामरती की हरकतों पर नजर रख रहा था. वह शक होने पर रामरती की निगरानी करने लगा. तीन दिन पहले उसने पत्नी को फोन पर सुनील से बात करते पकड़ लिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ.

Advertisement

उसी रोज देर रात को राजकुमार के परिवार वालों ने साथ मिलकर खाना खाया और खाने के बाद सब सोने चले गए. लेकिन रामरती के दिमाग में एक खौफनाक साजिश जन्म ले चुकी थी. उसी के तहत रामरती ने रूठे पति को मनाने के लिए शराब का इस्तेमाल किया. क्योंकि राजकुमार शराब का आदि था.

रामरती ने शराब में जहर मिलाकर अपने पति राजकुमार को दिया. शराब पीते ही वह बेहोश हो गया. इसके फौरन बाद रामरती ने अपने प्रेमी सुनील को फोन करके घर बुला लिया. और उसके बाद दोनों ने बेहोश राजकुमार के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

राजकुमार की मौत हो चुकी थी. लेकिन हत्या के बाद एक परेशानी सामने थी कि उसकी लाश को कहां ठिकाने लगाया जाए. रामरती और सुनील ने हत्या की वारदात को छिपाने के मकसद से राजकुमार की लाश को घर में गड्ढ़ा खोद कर दफ्ना दिया.

शनिवार से राजकुमार अचानक गायब था. रामरती की साजिश से अंजान परिजन उसे तलाश कर रहे थे. खुद रामरती भी बिल्कुल अनजान होने का नाटक कर रही थी. लेकिन मंगलवार को लाश ने खुद अपनी मौजूदगी का सबूत दे दिया. घर में जहां लाश को दफनाया गया था, वहां से बदबू आने लगी.

Advertisement

परिजनों ने इस बात की सूचना बिना देर किए पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर की तलाशी ली. और जिस जगह से बदबू आ रही थी, वहां खुदाई कराई तो राजकुमार की लाश बरामद हो गई. पुलिस ने पाया कि राजकुमार के सिर और चेहरे पर कई वार किए गए थे.

घर से ही लाश बरामद होने पर पुलिस को सारा मामला समझ आ गया. पुलिस जान गई की राजकुमार की हत्या में कोई घरवाला ही शामिल है. पुलिस ने जब राजकुमार की पत्नी रामरती से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके फौरन बाद पुलिस ने रामरती के प्रेमी सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें रामरती और सुनील को आरोपी बनाया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. इस हत्याकांड की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

Advertisement
Advertisement