यूपी के फैजाबाद में एक शादीशुदा पत्नी ने शादी के चंद महीने बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया. बेचारे पति का गुनाह महज इतना था कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी को अपने साथ अपने घर पर रखना चाहता था. यह बात उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को नागवार गुजरी और उन दोनों ने हत्या की साजिश रच दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कोतवाली नगर के सांई दाता कुटिया के पास रोहित नामक कंपाउंडर की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे, जिसने उनके भी होश उड़ा दिए. मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल में एक संदिग्ध नंबर दिखाई दिया. जांच की गई, तो वह उसका पड़ोसी निकला. इसके बाद मामला परत दर परत खुलता गया.
पत्नी ने प्रेमी संग की हत्या की साजिश
रोहित की शादी चंद महीने पहले शहर के उसरू इलाके की नीरू से हुई थी. लेकिन वह अपने मायके में ही रह रही थी. उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग बीते कई वर्षों से चल रहा था. धीरे-धीरे कई महीने बीत गए तो रोहित ने अपनी पत्नी नीरू को अपने साथ घर रहने का दबाव बनाने लगा. इस बात से नाराज होकर नीरू और उसके प्रेमी अमित पाल ने हत्या की साजिश रच दी. नीरू ने रोहित को मिलने के लिए बुलाया. वहां उसका प्रेमी साथियों संग पहले से मौजूद था.
पति की बेरहमी से गला काट कर हत्या
सीओ सिटी जवाहर लाल ने बताया कि रोहित के आते ही अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से उसका गला काट कर हत्या कर दी. उसके बाद वे फरार हो गए. हत्यारोपी अमित पाल और नीरू के बीच शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब रोहित अपनी पत्नी नीरू को अपने साथ ले जाने का दबाव बनाने लगा, तो आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने अमित और उसकी प्रेमिका नीरू को गिरफ्तार कर लिया है. उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.