scorecardresearch
 

रूठी पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचे पति को पत्नी ने उतारा मौत के घाट

यूपी के मेरठ जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर अपने पति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी पत्नी और उसके परिजनों को तलाश कर रही है
पुलिस आरोपी पत्नी और उसके परिजनों को तलाश कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पत्नी ने अपने घरवालों के साथ मिलकर अपने पति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने परिजनों के साथ फरार हो गई.

मामला मेरठ के थाना किठौर इलाके का है. जहां ललियाना गांव की निवासी सितारा का विवाह तीन साल पहले हापुड़ के रहने वाले शाहनवाज़ से हुआ था. उनकी एक साल की बच्ची भी है. तीन दिन पहले सितारा अपने पति से रूठकर मायके आ गई थी.

शुक्रवार को शाहनवाज़ अपनी पत्नी सितारा को लेने हापुड़ से ललियाना गांव आया था. लेकिन उसकी पत्नी सितारा ने ससुराल जाने से साफ़ इंकार कर दिया. इस बात से आहत होकर शाहनवाज़ अपनी बच्ची निशा को साथ लेकर जाने लगा. तभी उसकी पत्नी सितारा ने अपने घर वालो के साथ मिल कर शाहनवाज पर धावा बोल दिया.

Advertisement

सितारा और उसके परिवार वालों ने शाहनवाज को इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पति को मौत के घाट उतरने के बाद से ही सितारा अपने परिजनों के साथ घर से फरार हो गई. जब इस बात की खबर हापुड़ में शाहनवाज़ के घरवालों को मिली तो वहां कोहराम मच गया.

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची. और शाहनवाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की हत्या से गुस्साए परिजनों ने किठौर थाने में जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस के आश्वासन पर वे बड़ी मुश्किल से शांत हुए.

मेरठ की क्षेत्राधिकारी वंदना मिश्रा ने बताया कि आरोपी पत्नी और उसके परिजन अभी फरार हैं. उनकी धरपकड़ के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement