scorecardresearch
 

76 साल के पति ने पत्नी संग ठिकाने लगाई लाश, फिर उसको भी मारा

गुरुग्राम में रहने वाले 76 साल के हरनेक स‍िंह ने 40 लाख की उधारी से बचने के ल‍िए उधारी देने वाला का ही कत्ल कर द‍िया. लाश को ठ‍िकाने लगाने में पत्नी राजदार बनी. पत्नी कहीं ये राज क‍िसी को बता न दे, इस वजह से आरोपी ने पत्नी की भी हत्या कर दी.

Advertisement
X
पत्नी की लाश ले जाते पुल‍िसकर्मी (Photo: aajtak)
पत्नी की लाश ले जाते पुल‍िसकर्मी (Photo: aajtak)

Advertisement

गुरुग्राम के DLF फेज 2 में 20 अक्टूबर को हरनेक सिंह ढिल्लो ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या की कोश‍िश की. फिर खुद ही अपने रिश्तेदार को फोन कर दावा किया कि जसकरण नाम के आदमी को उन्होंने 40 लाख रुपए दिए जो अब वापिस नहीं कर कर रहा है. इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ जान दे रहा है. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.  

दरअसल, आरोपी हरनेक सिंह ने कभी जसकरण को पैसे दिए ही नहीं बल्कि खुद हरनेक सिंह ने जसकरण से 40 लाख रुपए उधार ले रखे थे. जसकरण ने कई बार हरनेक से अपने पैसे मांगे लेकिन हरनेक ने पैसे देने की बजाय एक बड़ी और गहरी साजिश रच डाली.

बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर उसे पंजाब में जाकर फेंका

Advertisement

हरनेक सिंह ने पुलिस पूछताछ में ये कबूल किया है कि 14 अक्टूबर को ही जसकरण की हत्या करने के बाद बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर उसे पंजाब में जाकर फेंक द‍िया. उसकी इस साजिश में उसकी पत्नी गुरमेहर भी शामिल थी.

घर पैसे मांगने आया तो कर दी हत्या

पुल‍िस सूत्रों की मानें तो जसकरण 14 अक्टूबर को  हरनेक सिंह से घर पैसे मांगने आया था और उसी दौरान हरनेक ने उसकी हत्या कर दी. हरनेक  रात 11 बजे अपनी कार से जसकरण की बॉडी को कार में डालकर कर पंजाब पहुंचा और ठिकाने लगाकर 15 अक्टूबर की  शाम करीब 5 बजे वापिस गुरुग्राम आ गया. जसकरण के परिवार ने जसकरण की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई तो पुलिस ने हरनेक से पूछताछ की.

हत्या से ध्यान हटाने की कोश‍िश

हरनेक पुलिस को बरगलाने में कामयाब रहा. इस बीच हरनेक को लगने लगा कि उसकी पत्नी पुलिस के सामने उसका राज न खोल दे इसलिए हरनेक ने एक और साज‍िश रची और पत्नी को ही मार दिया. साथ ही खुद ने भी आत्महत्या की झूठी कोश‍िश कर पुलिस का ध्यान जसकरण से हटाने की कोश‍िश की लेकिन हरनेक के घर के बाहर जसकरण के स्कूटर और CCTV फुटेज ने हरनेक की पोल खोल दी.

Advertisement

हत्या का मामला दर्ज

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने हरनेक के खिलाफ जसकरण की हत्या का भी मामला दर्ज कर लिया है और उसे रिमांड पर लेकर अब जसकरण की डेड बॉडी को रिकवर करने की कोश‍िश कर रही है . साथ ही उस हथियार को भी बरामद करेगी जिससे हरनेक सिंह ने जसकरण की हत्या की. पुलिस को ये भी संदेह है कि जसकरण की हत्या करने में हरनेक के साथ कोई और भी शामिल है क्योंकि 76 साल का हरनेक 52 साल के जसकरण की अकेले हत्या नहीं कर सकता. पुलिस सूत्रों की मानें तो जब हरनेक ने जसकरण की हत्या की उस वक्त हरनेक की पत्नी बाजार गयी हुई थी लेकिन जब डेडबॉडी को ठिकाने लगाया उस वक्त वो साथ थी.

Advertisement
Advertisement