साउथ-ईस्ट दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में रविवार रात एक शख्स ने अपने बच्चों के सामने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका का नाम मीनाक्षी (30) था. मीनाक्षी अपने पति प्रवीण और दो बच्चों (4 और 10 साल) के साथ मायके में रहती थी. मीनाक्षी और प्रवीण का अक्सर झगड़ा होता रहता था. दरअसल प्रवीण कुछ काम-धंधा नहीं करता था.
रविवार रात घर पर सिर्फ दंपति और उनके बच्चे मौजूद थे. एक बार फिर किसी बात को लेकर मीनाक्षी और प्रवीण के बीच झगड़ा होने लगा. इसी बीच प्रवीण ने मीनाक्षी पर हमला कर दिया. दोनों बच्चे पिता से अपनी मां को बचाने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन बेरहम पिता को जरा भी दया नहीं आई.
हमले में मीनाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. मीनाक्षी के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवीण से पूछताछ कर रही है.