ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी थी.
मृतक की पहचान पंकज मिश्रा के रूप में हुई है जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन था और जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में काम करता था. गुरुवार की सुबह जब वो घर से काम पर जाने के लिए निकला तो रास्ते में बाइक पर सवार बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान पुलिस को समझ नहीं आ रहा था की हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है क्योंकि बदमाशों ने हत्या के बाद लूटपाट की कोशिश नहीं की थी. लेकिन इससे ये इशारा जरूर मिल रहा था कि हत्या का मकसद आपसी रंजिश हो सकता है. लेकिन पूछताछ के बाद भी पुलिस को आपसी रंजिश का कोई मामला नहीं मिला रहा था. मृतक के घरवाले भी आपसी रंजिश की बात से इनकार कर रहे थे.
इसी बीच जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी आरोपी शैला मिश्रा की गतिविधि पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शैला से पूछताछ की तो वह बार-बार अपने बयान बदलने लगी. कुछ समय बाद पुलिस को पता लगा कि आरोपी शैला का एक प्रेमी भी है जिसका नाम सुरेश है.
इस बात का पता चलते हीं पुलिस ने सुरेश से भी पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक की हत्या सुपारी लेने वाले बदमाशों ने की है. पुलिस ने उन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और जल्द हीं सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ में आने के उन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी शैला और उसके प्रेमी सुरेश ने उन्हें हत्या के बदले दस लाख रुपए देने की बात कही थी और 50 हजार रुपए एडवांस भी दिए थे. पकड़े गए बदमाशों के बयान और जांच में मिले सबूतों के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले बदमाशों, मृतक की पत्नी शैला और उसके प्रेमी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया.