बिहार की राजधानी पटना सीआरपीएफ के एक जवान की पत्नी के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने रेप किया और चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश भी की. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी के खाजेकलां क्षेत्र में रविवार की देर रात सीआरपीएफ के जवान की पत्नी को घर में अकेला पाकर पास का ही रहने वाला ओम प्रकाश नाम का युवक घुस गया. उसने महिला के साथ पहले रेप किया और साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी चाकू मारकर हत्या करने की कोशिश भी की.
पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवान के बेटा और बेटी रविवार की रात छठ घाट थे. उसी दौरान पड़ोसी युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. घायल महिला को पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.