scorecardresearch
 

MP: जादू टोने के शक में कुल्हाड़ी से काटी महिला की गर्दन

पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर शांति अपने घर पर काम कर रही थी, उसी समय पड़ोस में रहने वाला उसका भतीजा राजू कुल्हाड़ी लेकर घर मे घुसा और शांति पर हमला शुरू कर दिया. कुल्हाड़ी से शांति की गर्दन करीब आधी कट गई थी.

Advertisement
X
जादू टोने के शक में की हत्या (फोटो- आजतक)
जादू टोने के शक में की हत्या (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक ने कुल्हाड़ी से महिला का काटा सिर
  • कुल्हाड़ी से गर्दन पर किया ताबड़तोड़ हमला
  • कुल्हाड़ी के साथ घटनास्थल पर ही खड़ा रहा आरोपी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब एक युवक ने कुल्हाड़ी से एक महिला का सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी युवक रिश्ते में मृतक महिला का भतीजा लगता था और महिला को 'ताई' और 'बड़ी मां' कहकर बुलाता था. वारदात कटारा हिल्स थाने की है. मृतका का नाम शांति था जबकि आरोपी का नाम राजू है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर शांति अपने घर पर काम कर रही थी, उसी समय पड़ोस में रहने वाला उसका भतीजा राजू कुल्हाड़ी लेकर घर मे घुसा और शांति पर हमला शुरू कर दिया. कुल्हाड़ी से शांति की गर्दन करीब आधी कट गई थी. उसने संभलने की कोशिश भी लेकिन वहीं गिर गयी. 

राजू उसके गिरने के बाद भी उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी मारता रहा. इसके बाद परिवार के अन्य लोगों ने ही युवक को पकड़ा और पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी कुल्हाड़ी के साथ वहीं खड़ा था. 

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस को राजू ने बताया कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा है और उसे शक है कि उसकी ताई ने उसपर काला जादू कर दिया है, इसी वजह से वो ठीक नहीं हो पा रहा है. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजू ने यह हत्या सिर्फ जादू-टोने के शक में ही की है या वजह कुछ और है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement