छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की ही हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारे बेटे-बहू ने मां की मौत को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. लेकिन पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम करवाया तो हत्या के राज से पर्दा खुल गया. पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया.
घटना कबीरधाम के कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम पोलमी की है. गांव वालों ने बुजुर्ग महिला का शव पेड़ से लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया. गांव वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका की पहचान 60 वर्षीय फुलेसरबाई के रूप में की है.
पुलिस के सामने तो बेटे-बहू ने खूब आंसू बहाए, लेकिन एक महीने बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो साफ हो गया कि बेटे-बहू घड़ियाली आंसू बहा रहे थे. हरकत में आई पुलिस ने इस बुजुर्ग महिला के बेटे बहू को तलब किया. उनके बार बार बदलते बयानों और हाव भाव को देखकर पुलिस भांप गई कि हत्या दोनों ने मिलकर की है.
पुलिस की सख्त पूछताछ के आगे दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक, 6 मार्च को भेदगढ़ गांव में महुए के पेड़ पर फुलेसर देवी का शव लटका हुआ मिला था. बताया जाता है कि 5 मार्च को राजकुमार की तबियत ख़राब होने पर झाड़ फूंक करने वाले एक तांत्रिक को बुलाया गया था.
रात को सभी ने घर में शराब पार्टी की. इस बीच फुलेसर देवी का अपने बहू बेटों से झगड़ा हो गया. नशे में धुत राजकुमार ने गुस्से में आकर अपनी मां की डंडे से पिटाई कर दी. सिर में चोट लगने से बुजुर्ग महिला बेसुध हो गई. इसी दौरान राकेश ने मवेशी बांधने वाली रस्सी से मां का गला घोंटकर हत्या कर दी.
आरोपियों ने हत्या को छुपाने के लिए शव को घर के पास ही एक पेड़ से लटका दिया ताकि ये आत्महत्या प्रतीत हो. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की दिशा बदली और सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद साफ हुआ कि बेटे-बहू ने ही हत्या को अंजाम दिया है.
कुकदूर के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत के मुताबिक आरोपी बेटे बहू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त सभी साक्ष्य अदालत के समक्ष पेश किए गए.