दिल्ली के जामिया नगर इलाके में दिनदहाड़े लूट के इरादे से आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. लोगों ने भागते वक्त एक बदमाश को धरदबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लूट के इरादे से एक घर में घुसे बदमाश शोरगुल होने पर भागने लगे. इसी बीच पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों को गोली लगने से शब्बीर नामक एक शख्स घायल हो गया. जिसे एम्स ले जाया गया है.
जब बदमाश मौके से भाग रहे थे, तभी लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. बदमाश की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब उसके दूसरे साथियों की तलाश में जुट गई है.