scorecardresearch
 

दिल्लीः एक ही कॉलोनी में 11 दिनों में दो चोरी, नौकरशाह निशाने पर

राजधानी दिल्ली में चोरों-बदमाशों के हौसलों के आगे नौकरशाह भी पस्त नजर आने लगे हैं. ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाके में चोरी का है. पिछले 11 दिनों में चोरों ने इलाके के दो घरों को अपना निशाना बनाया है.

Advertisement
X
बेखौफ चोरों ने 11 दिनों में दो अधिकारियों के घरों को बनाया निशाना
बेखौफ चोरों ने 11 दिनों में दो अधिकारियों के घरों को बनाया निशाना

Advertisement

राजधानी दिल्ली में चोरों-बदमाशों के हौसलों के आगे नौकरशाह भी पस्त नजर आने लगे हैं. ताजा मामला दिल्ली के पॉश इलाके में चोरी का है. पिछले 11 दिनों में चोरों ने इलाके के दो घरों को अपना निशाना बनाया है. यह दोनों ही घर IAS और IRS अधिकारियों के हैं. पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है.

दिल्ली की पॉश कॉलोनी पंचशील पार्क में चोरों ने बीते 11 दिनों के अंदर दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इनमें से एक घर आईएएस अधिकारी का है, जबकि दूसरा घर एक आईआरएस अधिकारी का है. चोरी की पहली वारदात 21 अगस्त की है. वारदात की रात आईआरएस अधिकारी घर में अकेले थे. चोरों ने बेहद ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल अधिकारी के घर पर मौजूद होने के बावजूद उन्हें चोरों के घर में होने की जरा भी भनक न लगी. उन्होंने देखा कि जिस कमरे में उनका कीमती सामान रखा था, वह कमरा अंदर से बंद था. जिसके बाद उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ. किसी तरह कमरा खुलवाया गया तो अंदर रखी अलमारी खुली पड़ी थी. अलमारी में रखे कीमती जेवरात गायब थे.

Advertisement

वहीं दूसरी वारदात बीते 1 सितंबर की है. ओएनजीसी में निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी का घर भी उसी कॉलोनी में है. वारदात के वक्त उनका ड्राइवर घर पर मौजूद था. यहां भी चोरों ने कुछ उसी अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दरवाजा अंदर से बंद था और चोर खिड़की से उस कमरे में दाखिल हुए थे, जहां कीमती सामान रखा हुआ था.

चोर कीमती जेवरात, घड़ी, और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को शक है कि दोनों ही वारदात को किसी एक ही गैंग ने अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि किसी जानने वाले शख्स ने ही दोनों वारदातों को अंजाम दिया हो, क्योंकि दोनों ही घरों में चोर सिर्फ उसी कमरे में दाखिल हुए जहां अलमारी रखी हुई थी. फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है.

Advertisement
Advertisement