दिल्ली में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस भी कई मामलों में लाचार नजर आती है. इसकी ताजा मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब हत्या के एक मामले में गवाह बने शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. इस कत्ल के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का है. जहां ए ब्लॉक में रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे 27 वर्षीय जीत नामक युवक किसी काम से जा रहा था. तभी तीन अज्ञात हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी. जीत को इस हमले में तीन गोलियां लगी. फौरन उसे बाबू जगजीवनराम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जीत की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने कई घंटे तक अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की. मामला यहीं नहीं रुका कुछ लोगों ने के-ब्लॉक में जीत के घर के पास झुग्गियों में आग भी लगा दी. इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
मृतक जीत मर्डर के मामले में गवाह था. वही इस मामले का वादी भी था. आशंका है कि इस हत्या के तार कहीं ना कहीं पुराने हत्याकांड से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल रही है.