यूपी के झांसी में दहेज लोभियों ने मांग पूरी न होने पर एक गर्भवती महिला को इस प्रकार पीटा कि उसका गर्भपात हो गया. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत थाने में की है. इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, थाना नवाबाद अन्तर्गत सिविल लाइन के एकता बिहार निवासी केशव चरण ने अपनी बेटी देवयानी का विवाह रघुमल जैन नर्सिंग होम के नजदीक रहने वाले बृजेन्द्र के साथ किया था. विवाह के बाद ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे.
पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. इसके बाद भी उनका दिल नहीं पसीजा. कुछ दिन पहले ही ने देवयानी की ऐसी पिटाई कर दी कि उसका गर्भपात हो गया.