दिल्ली के तिमारपुर इलाके में चलती कार में युवती से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को सड़क किनारे फेंकर फरार हो गए. पीड़िता की तहरीर पर अलीपुर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करके तिमारपुर थाने में भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र से एक युवती का आरोपियों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया. इस वारदात को अंजाम देकर उसे अर्धनग्न हालत में अलीपुर के पास गांव के खेतों में फेंककर फरार हो गए. घंटो खेतों में पड़ी रहने के बाद युवती को होश आया.
इसके बाद पीड़िता लोगों की मदद से थाने पहुंची. अलीपुर थाना पुलिस ने उसका मेडिकल जांच कराने के बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को तिमारपुर थाने भेज दिया है. पीड़िता ने 6 साल पहले लव मैरिज किया था. बताया जा रहा है कि वह तीन बच्चों के साथ अलीपुर थाना इलाके के एक गांव में रहती है.
रविवार दिन में करीब एक बजे महिला जगतपुर स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए अकेले जा रही थी. वह संगम विहार पहुंची और जगतपुर जाने के लिए ईरिक्शा को रोका. लेकिन किराया अधिक होने के कारण वह यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क की तरफ से पैदल जगतपुर के लिए चल दी. इस दौरान चार युवक मिल गए.
वे कार में सवार नदीम, नसीम और अरुण नामक युवक महिला के जान-पहचान के थे. यूपी में स्थित महिला के गांव के रहने वाले हैं. महिला कार में बैठ गई. इसके बाद चलती कार में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुए. इसके बाद आरोपी फेंक कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.