उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना ब्रमपुरी क्षेत्र के एक दरोगा के पर 10वीं की छात्रा को अगवा कर अवैध हिरासत में रखने और उसके साथ रेप करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. हालांकि पुलिस रेप की बात से इंकार कर रही है. इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पीड़ित किशोरी के मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. इस घटना के संबंध में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. फिलहाल, पीड़िता के आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ मामला अवैध हिरासत में रखने और छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज है.
पुलिस के अनुसार, शनिवार को टीपी नगर मलियाना निवासी दसवीं की एक छात्रा घर से स्कूल गई थी. लेकिन फिर घर नही लौटी. इसके बाद परिजनों ने अज्ञात में बहला-फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि छात्रा को तीन युवकों ने अगवा किया था.
सोमवार को आरोपियों ने छात्रा को ब्रह्मपुरी थाने के एक दरोगा को सौंप दिया. दरोगा ने छात्रा को एक होटल में रखा, जहां उसने छात्रा के साथ रेप किया. बहरहाल, चुनावी मौसम होने और आरोपी और पीड़ित के अलग-अलग संप्रदाय का होने के कारण क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है.