गुड़गांव में फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है. घटना बादशाहपुर इलाके की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कराया. इसमें सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
महिला ने आरोप लगाया है कि 8 सितंबर को 3 युवकों ने उससे गैंग रेप किया. शिकायत के मुताबिक तीनों युवक घर में घुस गए और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर घटना को अंजाम दिया.घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. पति काम से बाहर गया हुआ था. गुड़गांव में बीते चार दिनों में गैंगरेप की यह दूसरी घटना सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक बादशाहपुर में किराए पर रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि पड़ोस में ही रहने वाले सुभाष ,रवि और नितिन शाम को उसके कमरे में दाखिल हुए और नशीला कपड़ा सूंघा कर पीड़िता को बेहोश कर दिया. होश में आने के बाद पीड़िता ने खुद आपत्तिजनक स्थिति में पाया.
4 सितंबर को ही जूड़ो प्लेयर से गैंगरेप
4 सितंबर को ही गुड़गांव के ही बिलासपुर इलाके में एक जूड़ो प्लेयर से गैंगरेप किया गया था. उसे भी दो युवकों ने
नशीला पदार्थ सुंघाकर घटना को अंजाम दिया था.