scorecardresearch
 

AAP विधायक के घर के बाहर छेड़छाड़, दर्ज हुई FIR

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्ला खान के घर बिजली कटौती की शिकायत लेकर गई एक महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक अज्ञात युवक ने विधायक का नाम लेकर उन्हें बुरी तरह धमकाते हुए रेप करवाने और जलवाने की धमकी दी. इस बाबत जामिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बिजली कटौती की शिकायत लेकर गई थी महिला
बिजली कटौती की शिकायत लेकर गई थी महिला

दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतउल्ला खान के घर बिजली कटौती की शिकायत लेकर गई एक महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि एक अज्ञात युवक ने विधायक का नाम लेकर उन्हें बुरी तरह धमकाते हुए रेप करवाने और जलवाने की धमकी दी. इस बाबत जामिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जसौला में रहने वाली सोशल वर्कर और पूर्व आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता का आरोप है कि बीती 10 जुलाई को उन्होंने विधायक से फोन पर बिजली कटौती की शिकायत की, लेकिन उन्होंने ठीक से जवाब नहीं दिया. इसके बाद वह उनसे मिलने घर गई, लेकिन बहुत देर दस्तक देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला. उस समय शाम के करीब साढ़े सात बजे जैसे ही वह दरवाजे से लौटी, तभी दरवाजा खुला.

पीड़िता ने बताया कि सफेद-कुर्ता पजामे में एक युवक बाहर निकला. उसने उन्हें बुरी तरह धमकाते हुए कहा, 'तू बड़ी नेता बन रही है, तेरा रेप करवाकर आग लगवा दूंगा.' इस दौरान उस युवक ने उन्हें इतनी भद्दी गालियां दीं, जिनका बयान करना मुश्किल है. वह उस युवक को नाम से नहीं जानती, लेकिन सामने आने पर पहचान सकती है. इस मामले को लेकर जब वह थाने पहुंची, तो पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी.

उनका कहना है कि इसके बाद उन्होंने सीधे पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उनके बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले पर पुलिस फिलहाल खामोश है. इस मामले के संबंध में संबंधित डीसीपी और जॉइंट सीपी का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement