रेप केस में फंसे राजद विधायक राजवल्लभ प्रसाद यादव के पास लड़की सप्लाई करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आई महिला सुलेखा देवी करोड़पति है. उस पर 30 हजार रुपये लेकर विधायक के पास लड़की भेजने का आरोप है.
नालंदा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि विधायक तक नाबालिग लड़की को पहुंचाने वाली सुलेखा देवी को हिलसा थाना क्षेत्र के खड्डी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुलेखा के साथ उसकी बेटी, उसकी मां और उसकी बहन को भी गिरफ्तार किया गया है.
सेक्स रैकेट चलाती थी महिला
सुलेखा के परिजन सेक्स रैकेट चलाने में उसकी मदद करते थे. सुलेखा नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर फंसाती थी. रसूखदारों से अच्छी कीमत लेकर उनके पास भेजती थी. पुलिस का दावा है कि सुलेखा ने इस धंधे से करोड़ों की कमाई की है.
जन्मदिन की पार्टी के बहाने रेप
बताते चलें कि नालंदा के सुल्तानपुर की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नौ फरवरी को रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया है कि छह फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले की सुलेखा देवी उसे एक जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई.
30 हजार रुपये में लड़की का सौद
सुलेखा ने वहां लड़की को विधायक के हवाले कर दिया. विधायक ने उसके साथ रेप किया. इसके एवज में उसने विधायक से 30 हजार रुपये लिए थे. लड़की को 7 फरवरी को बिहारशरीफ में उसके घर छोड़ दिया गया. उसे मुंह बंद रखने के लिए पैसे का लालच देते हुए धमकी दी गई.
फरार चल रहा है आरोपी विधायक
रेप केस में फंसने के बाद नवादा से लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक राजबल्लभ प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया गया. इस मामले में आरोपी विधायक अब तक फरार है. पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.