यूपी के बदायूं जिले में एक बीवी ने ऐसी खौफनाक साजिश रची, जिसे जानकर पुलिसवाले भी हैरान गए. उस महिला ने पहले अपने पति का कत्ल किया और बाद में इस मामले को खुदकुशी की शक्ल देने के लिए पति की लाश को घर में ही फंदे पर लटका दिया. मृतक के परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बदायूं जिले के बिल्सी थाना इलाके की है. जहां ओमपाल श्रीवास्तव अपनी पत्नी , बेटे और बहु के साथ नंगलाडल्लू गांव में रहते हैं. बीती रात, उनका बेटा राम अवतार (28) अपनी पत्नी मिथलेश के साथ अपने कमरे में था. अचानक रात करीब 1 बजे मिथलेश अपनी सास त्रिवेदी देवी के पास आई और बोली कि उसके पति ने फांसी ली है.
ये बात सुनते ही त्रिवेदी देवी के होश उड़ गए. जैसे ही वह कमरे में पहुंची तो देखा राम का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस को सूचना को दी गई. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मिथलेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की और मामले की जांच शुरु की.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता का आरोप है कि राम अवतार की हत्या कर शव को लटकाया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह मामला हत्या का है या खुदकुशी का, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही करेगी. फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी मिथलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.