scorecardresearch
 

मुरादनगर की 'मर्दानी' ने बदमाशों के छुड़ाए छक्के, भागने पर किया मजबूर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद मे एक बहादुर महिला ने अपनी जान पर खेल कर घर को लुटने से बचा लिया. बदमाशों से जमकर भिड़ी महिला ने उन्हें घर से भागने पर मजबूर कर दिया. भागते समय एक बदमाश को भी दबोच लिया. इस दौरान बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर महिला को घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.

Advertisement
X
बदमाशों के हमले से घायल महिला. (इनसेट में पकड़ा गया एक बदमाश)
बदमाशों के हमले से घायल महिला. (इनसेट में पकड़ा गया एक बदमाश)

दिल्ली से सटे गाजियाबाद मे एक बहादुर महिला ने अपनी जान पर खेल कर घर को लुटने से बचा लिया. बदमाशों से जमकर भिड़ी महिला ने उन्हें घर से भागने पर मजबूर कर दिया. भागते समय एक बदमाश को भी दबोच लिया. इस दौरान बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर महिला को घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.

जानकारी के मुताबिक, घटना गाजियाबाद के मुरादनगर की है. यहां राधेश्याम कालोनी में रहने वाली सरबजीत अपने घर मे अकेली थी. तभी किसी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. वह बाहर आईं. एक लड़के ने कहा की उनके पति ने मट्ठा भेजा है, वह बर्तन खाली कर दें. सरबजीत जैसे ही घर के अंदर गईं, उनके पीछे दो बदमाश अंदर घुस गए.

उल्टे पांव भागे बदमाश
सरबजीत के मुताबिक, उनका विरोध करने पर दोनों बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू निकाल लिया. एक बदमाश ने पिस्तौल तान दिया. लेकिन वह बदमाशों से भीड़ गईं. दोनों बदमाशों से जमकर लोहा लिया. उनकी बहादुरी देख कर बदमाश उल्टे पांव भाग खड़े हुए. इस दौरान वे महिला को पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर गए, लेकिन असलहा घर में ही छूट गया.

मौके से असलहा बरामद
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस ने मौके से पिस्तौल और चाकू बरामद कर लिया. महिला द्वारा दबोचे गए एक बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पकड़ा गया बदमाश मेरठ का रहने वाला सरताज उर्फ भूरा है. उससे उसके साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
 

Advertisement
Advertisement