महाराष्ट्र के बीड जिले के वरंगलवाड़ी गांव में एक महिला ने अपने भाई के साथ प्रेम संबंधों के संदेह में एक विवाहिता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर घर के बाहर निकाल दिया. महिला के साथ 9 अन्य लोग भी थे. यह घटना 4 अगस्त की है. पुलिस ने केस दर्ज करक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उन्हें 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया है.
दिव्य मराठी के मुताबिक, बीड जिले के वरंगलवाडी गांव में 4 अगस्त को महिला का पति किसी काम से दूसरे गांव गया था. तभी मारोती सटले, बबन सटले, संजय इंगोले, अंगद इंगोले, कुंता इंगोले, लंका इंगोले, रेखा इंगोले, सुरेखा इंगोले के साथ अन्य एक व्यक्ति महिला के घर मे घुस आया. उन्होंने महिला के साथ मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर उसे घर के बाहर निकाल दिया. महिला ने चकलंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई.
चोरी के आरोप में छात्रा को निर्वस्त्र कर पीटा
झारखंड में दुमका एसपी महिला कॉलेज की एक छात्रा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए साथी छात्राओं ने उसकी जमकर पिटाई की और निर्वस्त्र कर छात्रा का फोटो खींच लिया. इसका खुलासा सोमवार को तब हुआ, जब छात्रा का फोटो वायरल हो गया. फोटो वायरल होने की सूचना मिलते ही पीड़िता ने थाने में रविवार को शिकायत की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को चार छात्राओं को गिरफ्तार किया है.
बंधक बनाकर रातभर कमरे में बंद किया
पीड़िता ने बताया कि 6 दिन पहले मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसकी साथी छात्राओं ने उसे बंधक बनाकर रातभर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद में छात्राओं की पंचायत बैठी और 18 हजार 600 रुपए जमा करने का फैसला सुनाया गया. पंचायत के दैारान ही पीड़िता का निर्वस्त्र फोटो भी खींच लिया. इसके बाद कहा गया कि जुर्माना नहीं देने पर फोटो को वायरल कर दिया जाएगा. छात्रा ने परिजनों को अवगत कराया.