उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक महिला की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आपसी विवाद के चलते कुछ लोग अपने ही परिवार की एक महिला की जमकर पिटाई कर रहे हैं. महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आता. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद को लेकर परिवार के लोगों ने ही महिला की पिटाई कर दी.
एक मिनट 21 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला को कुछ लोग मिलकर बुरी तरह से पीट रहे हैं. यह वायरल वीडियो नबाबगंज थाना क्षेत्र के मुनौवर गांव का है. यहां पर रहने वाले अशोक कुमार का अपने भाई से जमीन को लेकर कोई पुराना विवाद है. जिसके कारण परिवार के ही लोगों ने उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी.
महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में एसएसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. दोनों पक्षों को बुलाकर विवाद को आगे ना बढ़ाने के सख्त निर्देश भी दे दिए गए हैं.
महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
पुलिस ने मामला दर्ज किया
एसएसपी के मुताबिक जिले में पिछले माह ही पहले जमीनों के विवाद कोई बड़ा रूप न ले, इसके लिए एक हफ्ते का पाबंदी का अभियान थाना स्तर पर चलाया गया था. इसे लेकर एक प्रारूप भी सभी थानों और सीओ को दिया गया है. एक बार फिर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.