उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में छेड़छाड़ का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया गया. ट्रेन में सवार एक महिला को पांच युवकों ने जमकर पीटा. महिला को गंभीर चोटें आई हैं.
मामला सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की तरफ आ रही देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का है. दरअसल, एक 23 वर्षीय महिला सहारनपुर स्टेशन से मुजफ्फरनगर जाने के लिए देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई थी. आरोप है कि ट्रेन में सवार होने के कुछ देर बाद ही कोच में मौजूद पांच युवक महिला को परेशान करने लगे.
जीआरपी के एक एसआई ने बताया कि महिला कुछ देर बर्दाश्त करती रही. लेकिन मुजफ्फरनगर आने से पहले उसने युवकों का विरोध करना शुरू कर दिया. युवकों को महिला की यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने महिला को चलती ट्रेन में ही पीटना शुरू कर दिया. जबकि अन्य यात्री तमाशा देखते रहे.
मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन आते ही युवक उस कोच से फरार हो गए. महिला ने वहां प्लेटफार्म पर स्थित जीआरपी चौकी पर जाकर सारी घटना बताई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन ट्रेन में आरोपियों को तलाश किया. इस दौरान दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पुलिस ने महिला से आरोपियों की शिनाख्त कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.