scorecardresearch
 

UP: कोर्ट में लौट आया 'मृत' पति, पत्नी ने गुस्से में कर दी धुनाई

विपक्षी गुट को लगा कि अदालत से उनके खिलाफ कथित हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश पारित हो सकता है. इसलिए विपक्षियों ने ठीक उसी समय कथित तौर पर मृत घोषित उसके पति को अदालत में हाजिर कर दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक अदालत में गुरुवार को बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला ने अपने पति की भरी अदालत में ही धुनाई कर दी. हालांकि पति की पिटाई से पहले लोग पति के लौट आने से हुए, क्योंकि महिला का पति छह साल से लापता था और उसे मृत घोषित किया जा चुका था.

आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब कहीं जाकर महिला ने अपने पति को छोड़ा. महिला अपने पति की जमीन के विवाद की सुनवाई के सिलसिले में अदालत आई हुई थी. दरअसल, फतेहपुर जिले का इब्राहिम नामक व्यक्ति छह साल पहले अपना सारा खेत बेचकर गायब हो गया था.

उसकी पत्नी फरीदा ने जमीन खरीदने वालों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में सीआरपीसी की धारा-156 (3) के तहत प्रार्थनापत्र देकर मांग की थी कि उसके पति की हत्या कर शव गायब किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की जाए.

Advertisement

गुरुवार को इसी मामले की सुनवाई चल ही रही थी, उसी समय विपक्षी गुट को लगा कि अदालत से उनके खिलाफ कथित हत्या का मामला दर्ज करने का आदेश पारित हो सकता है. इसलिए विपक्षियों ने ठीक उसी समय कथित तौर पर मृत घोषित उसके पति को अदालत में हाजिर कर दिया.

पति को अदालत में देख फरीदा अपना आपा खो बैठी और अपने पति को भरी अदालत से बाहर घसीटकर उसकी जम कर धुनाई कर दी. तमाशबीनों का मजमा लग गया और अदालत को पुलिस बुलानी पड़ी. हालांकि करीब एक घंटे की अफरा-तफरी के बाद अदालत ने महिला का प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया.

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि हंगामा कर रहे पति-पत्नी को कुछ देर के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में अपने संरक्षण में दोबारा अदालत में पेश किया.अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद महिला का प्रार्थनापत्र निरस्त कर दिया.

Advertisement
Advertisement