यूपी के बागपत में छेड़छाड़ से तंग आकर एक महिला ने मनचले की सड़क पर ही जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया. मनचले की पिटाई का यह वीडियो काफी वायरल हो गया. महिला का आरोप है कि मनचला युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहा था.
मनचले द्वारा छेड़खानी की घटना से परेशान होकर महिला ने कानून अपने हाथ में लेते हुए मनचले की बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई की. जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने मनचले की पिटाई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
नीचे दिए गए वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि महिला आरोपी मनचले की कैसे जूते-चप्पलों से पिटाई कर रही है. महिला के साहस को देख मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. वीडियो में आरोपी मनचला महिला से माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है.
#WATCH: A woman beats up alleged eve-teaser at the premises of Collectorate Office in Baghpat pic.twitter.com/S68wniTCcO
— ANI UP (@ANINewsUP) February 17, 2017
महिला ने मनचले की धुनाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि आरोपी महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना से इनकार कर रहा है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.