पुलिस की सुस्ती के बीच अपराधियों के लगातार बढ़ रहे हौसले को कुछ लोग हिम्मत व सूझबूझ के बूते पस्त करने में जुटे हुए हैं. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में दिन दहाड़े महिला से लूट करना दो बदमाशों को भारी पड़ गया.
घटना देर शाम की है जब मीना नाम की महिला बैटरी रिक्शा से अपने घर चिल्ला गांव आ रही थी. जैसे ही वह घर के नजदीक सड़क पर रिक्शे से उतर कर जाने लगी, तो एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मीना से पर्स लूटने की कोशिश की. बस फिर क्या था, महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपना पर्स तो बचाया ही साथ ही दोनों पर थप्पड़ और घूसों की बरसात कर दी. बदमाशों को अपनी जान बचाना भारी पड़ गया और उन्होंने भागने की कोशिश की. उन्होंने मीना पर हमला भी किया, लेकिन मीना ने दोनों को नही छोड़ा और बाइक गिरा दी तथा शोर मचाना शुरू किया. अपने को फंसते देख बदमाश भाग खड़े हुए.
इस बीच शोर सुनकर पास में खड़ा मनोज जब पकड़ने के लिए उनके पीछे भागा तो उन्होंने पहले मनोज पर हेलमेट फेंक कर मारा, लेकिन जब मनोज नहीं माना तो बदमाशों ने मनोज पर फायरिंग कर दी और जंगल के रास्ते पैदल ही भाग निकले. पूरी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की बाइक कब्जे में ली. पुलिस बदमाशो की पहचान में जुट गई है.
हाल ही में राजौरी गार्डन इलाके में प्रीतम कौर नामक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ दिन में 11 बजे बाजार के लिए निकली थी. करीब ढाई बजे जब वह घर वापस पहुंची तो देखा कि कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा था और वहां से एक शख्स भागने की कोशिश कर रहा है. मां- बेटी ने समझदारी व हौसला दिखाते हुए पहले बदमाश को पकड़ा और शोर मचा दिया. मौके पर पड़ोसियों ने पहुंचकर आरोपी की धुनाई कर दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान शेख रज्जू के रूप में की थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने एक चाकू व छेनी भी बरामद की थी.