बिहार के बेगूसराय में एक महिला की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बच्चे की हत्या के मामले में लोगों ने महिला और उसके कथित प्रेमी की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. पुलिस ने उनको अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के मुफस्सिल थाना के अयोध्याबाड़ी गांव की है. यहां 13 अक्टूबर को 12 साल के एक लड़के होरिल कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि महिला रेणू देवी का गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध है. होरिल ने उन्हें संदिग्ध अवस्था में देख लिया था.
इस घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. आरोपी महिला को गांव की महिलाओं ने लाठी और डंडे से बेरहमी से पीटा. पिटाई के दौरान उसके कपड़े भी खुल गए. वह चीख-चीख कर बचाने का गुहार लगाती रही. इसके बाद दोनों ने मर्डर की बात कबूल कर ली.
पुलिस के मुताबिक, गांव के लोग महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगा रहे हैं. पिटाई के दौरान महिला और उसके प्रेमी ने मर्डर की बात कबूल की है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.