उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश बरामद हुई है. हालांकि, लाश की पहचान नहीं हो पाई है. यह घटना बिजनौर में देर रात गजरौला के पास स्थित एक बाग में महिला की चारपाई सहित जली हुई लाश पुलिस को मिली.
पुलिस ने जले हुए कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लाश के पास से पुलिस को एक जिंदा और एक इस्तेमाल हुआ कारतूस भी बरामद हुआ है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कार्रवाई में जुटी है.
गजरौला शिव गांव में नोएडा के रहने वाले बिशंबर सिंह का आम का बाग है. देर रात पुलिस को बाग की रखवाली करने वाले गजनफर ने सूचना दी कि उसके बाग के नलकूप के पास एक महिला की चारपाई सहित जली हुई लाश पड़ी है.
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो लाश पूरी तरह से जली हुई थी. सिर्फ कंकाल ही मौके पर था. पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से दो कारतूस भी बरामद हुए हैं, इसमें एक जिंदा कारतूस है और एक इस्तेमाल हुआ.
पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी ली लेकिन अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला की पहचान करने के लिए उसका डीएनए सैम्पल सुरक्षित रखा गया है.
(इनपुट- संजीव शर्मा)