scorecardresearch
 

अवैध संबंध का शक: पति का प्राइवेट पार्ट काटकर टॉयलेट में बहाया

जालंधर के जोगिंदर नगर में रहने वाली महिला का पति आजाद सिंह इस हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

पंजाब के जालंधर में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. एक महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काटकर उसे टॉयलट में बहा दिया. पुलिस के अनुसार, महिला को शक था कि उसके पति के एक दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं.

जालंधर के जोगिंदर नगर में रहने वाली महिला का पति आजाद सिंह इस हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस के अनुसार महिला सुखवंत कौर को यह शक था कि उसके पति आजाद के एक दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इससे नाराज पत्नी ने मंगलवार की रात यह अतिरेकपूर्ण कदम उठाया. घटना के वक्ता उसका पति सो रहा था.

जालंधर के एसीपी सतिंदर कुमार ने बताया, 'महिला ने पहले अपने को पति सोते समय एक रॉड से घायल कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने एक चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट का दिया और उसे टॉयलेट में बहा दिया.'

Advertisement

इस हमले से आजाद के शरीर से काफी खून बहने लगा और घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. आजाद के पिता द्वारा शिकायत करने के बाद महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement