छत्तीसगढ़ की राजधानी में टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत से आहत मधु महानंद नामक एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसने जिस वक्त फांसी लगाई, उसका दो साल का बेटा भी वहीं था, जो 8 घंटे तक बंद कमरे में रोता-बिलखता रहा. जब मृतका का पति नकुल घर पहुंचा, तो उसको फंदे पर झूलता पाया. इस घटना के बाद घर में मातम पसरा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले नकुल महानंद और मधु ने 2012 में प्रेम विवाह किया था. मधु लंबे अरसे तक 'बालिका वधु' सीरियल देखा करती थी. उसे प्रत्यूषा बहुत पसंद थीं. उनकी मौत की खबर से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. वह अक्सर प्रत्यूषा की खुदकुशी की बातें किया करती थी. उसे यकीन नहीं हो रहा था कि वह अब दुनिया में नहीं हैं. किसी को कल्पना नहीं थी कि वह खुद की जान दे देगी.
थाना प्रभारी भूषण एक्का के मुताबिक, मृतका के पति का बयान लिया गया, जिसमें टीवी कलाकार के साथ उसके जुड़ाव की बात सामने आई है. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया गया है. पुलिस फिलहाल इसे खुदकुशी का केस मानकर मामले की जांच कर रही है. मृतिका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही केस की दिशा तय हो पाएगी.
मुंबई में तीन वर्षों में कम हुई खुदकुशी
वहीं, टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की खुदकुशी की जांच जारी रहने के बीच आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में खुलासा हुआ कि मुंबई में बीते तीन वर्ष में खुदकुशी के मामलों में कमी आई है. पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता विहार दुरवे द्वारा दायर आरटीआई आवेदन पर मुंबई पुलिस ने जवाब में कहा कि वर्ष 2013 में मुंबई 1322 लोगों ने खुदकुशी की थी, जबकि यह संख्या 2014 में घटकर 1196 और वर्ष 2015 में 1122 हो गई.
महिलाओं से अधिक पुरुष कर रहे खुदकुशी
पुलिस प्रवक्ता डीसीपी धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि यह देखना अच्छा है कि मुंबईकर हारने के बजाय लड़ने का चरित्र पेश कर रहे हैं. मुंबई पुलिस द्वारा दिये गए जवाब में यह भी कहा गया कि वर्ष 2013 से 2015 के बीच महिलाओं के मुकाबले ज्यादा पुरूषों ने खुदकुशी की है. बीते तीन वर्ष में कुल 2304 पुरूषों ने आत्महत्या की है, जबकि इस दौरान महिलाओं के मामले में यह आंकड़ा 1336 रहा है. पुलिस इन आंकड़ों को सकारात्मक देख रही है.