scorecardresearch
 

गुजरातः महिला ने दो बच्चों के साथ की खुदकुशी

गुजरात के राजकोट में घरेलू समस्याओं से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला अपने बच्चों समेत एक कुंए में कूद गई. पुलिस ने तीनों की लाश कुंए से बरामद कर ली है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

गुजरात के राजकोट में घरेलू समस्याओं से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. महिला अपने बच्चों समेत एक कुंए में कूद गई. पुलिस ने तीनों की लाश कुंए से बरामद कर ली है.

राजकोट पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 48 वर्षीय महिला भानुबेन तोता अपनी बेटी 14 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटे जयेश के साथ गोंडाल तालुका के मोविया कस्बे में रहती थी. वह सोमवार से ही अपने घर से लापता थी.

गोंडाल तालुका पुलिस थाना के उप निरीक्षक एच.एम. मेहता ने बताया कि मंगलवार की सुबह भानुबेन और उनके बच्चों के शव मोविया में एक खेत में स्थित कुंए से बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है.

एसआई मेहता ने बताया कि तीनों शव मंगलवार की दोपहर निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. महिला द्वारा उठाए गए इस कड़े कदम के पीछे घरेलू विवाद ही वजह बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement