गाजियाबाद के मुरादनगर की गंगा विहार कॉलोनी में रहने वाली इंदु ने घरेलू परेशानियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली. मौत को गले लगाने से पहले इंदु ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
इंदु ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत के बाद उसकी दो अंतिम इच्छाओं को पूरा किया जाए. पहली इच्छा उसने अपने 3 साल के मासूम बेटे हरेन के बारे में लिखी है. उसने अपने बेटे भरण-पोषण की जिम्मेदारी अपने भाई और भाभी को सौंपी है. वहीं दूसरी इच्छा उसने अपने पति को लेकर व्यक्त की है.
पति के लिए किया सुसाइड
उसने लिखा है कि उसकी मौत के बाद उसकी आंखे उसके पति को दे दी जाए. इससे उसके पति की आंखों की रौशनी पूरी तरह लौट आए. दरअसल इंदु के पति नितेश की एक आंख की रोशनी कम है. उसे ठीक से दिखाई नहीं देता है. इस बात से इंदु परेशान रहती थी. फरवरी 2013 को इंदु और नितेश की शादी हुई थी.
जांच कर रही है पुलिस
पुलिस के मुताबिक, इंदु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. सुसाइट नोट में किसी को मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है. ऐसे में जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल सुसाइट नोट के आधार पर इंदु की मौत की वजह खुदकुशी ही मानी जा रही है.