scorecardresearch
 

समलैंगिकता के दवाब में युवती ने की खुदकुशी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने दो महिलाओं द्वारा समलैंगिक संबंध बनाने का दवाब डाले जाने से परेशान होकर होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव सेामवार की शाम होटल के कमरे से बरामद किया गया था. युवती के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने दो महिलाओं द्वारा समलैंगिक संबंध बनाने का दवाब डाले जाने से परेशान होकर होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव सेामवार की शाम होटल के कमरे से बरामद किया गया था. युवती के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्थिति होटल में एक निजी स्कूल की लेखापाल सविता राणे (32) ने रविवार की रात से सोमवार की दोपहर के बीच गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. सविता रूप से मुंबई की रहने वाली थी. ग्वालियर के निजी स्कूल में लेखापाल के पद पर कार्यरत थी.

सविता मुरार में किराये के मकान में रहती थी. मकान मालकिन और उसकी ननद ने जब उस पर समलैंगिक संबंध बनाने का दवाब डाला, तब रविवार की रात वह होटल में आकर ठहरी. सोमवार की सुबह तक जब कमरा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने कमरा खुलवाया तो सविता फंदे से झूलती दिखी. होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें उसने दो महिलाओं पर आरोप लगाया है कि मकान मालिकिन और उसकी ननद उस पर अपने साथ समलैंगिक संबंध बनाने का दवाब डालती थी. इसी कारण वह यह कदम उठा रही है.

सविता ने यह भी लिखा है कि इस सुसाइड नोट की एक फोटो उसने मुंबई में रह रहे अपने परिजनों को भेजा है. वह उसके मोबाइल में भी सेव है. उसने कुछ दिनों पहले व्हाट्स ऐप पर भी इस बात का खुलासा किया था कि दो महिलाएं उस पर समलैंगिक संबंध बनाने का दवाब डाल रही है.

उसने लिखा है कि इस कारण वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है. यह मामला मुरार थाने पहुंचा था. पुलिस ने उस वक्त महिलाओं के बीच राजीनामा करा दिया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल के अनुसार, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस इसकी जांच कर रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement