दिल्ली के थाना सीलमपुर के चोहान बागर में एक नाले में एक महिला
का शव बक्से के अंदर से मिलने से सनसनी मच गई. घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद
में लोग जमा हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक लाश की शिनाख्त
नही हो सकी है.
जानकारी के मुताबिक, सीलमपुर के इस नाले में जब सुबह मजदूर सफाई कर रहे थे तो लोहे का बड़ा बॉक्स देखकर चौंक गए. बॉक्स काफी भारी था. सफाई कर्मचारियों को किसी अनहोनी की आशंका थी. जब बॉक्स खोला गया तो अनहोनी सच साबित हुई. बॉक्स के भीतर महिला की लाश थी.
पुलिस के मुताबिक, लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. सीलमपुर के जिस नाले से महिला की लाश मिली है उसे गोकलपुर ड्रेन के नाम से भी जाना जाता है. इस मामले की जांच की जा रही है.