हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-55 में सीवर से एक महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है.
पुलिस के अनुसार गांव गौछी निवासी हरबीर ने सीवर में महिला का शव पड़े होने के संबंध में पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया था कि हरबीर और गांव के बच्चों ने आसपास की कालोनियों के बच्चों का रेस टूर्नामैंट सेक्टर-56 में कराया था.
रविवार को बच्चे 400 मीटर की दौड़ के बाद थकान होने पर सीवर गटर के मेनहॉल के पास खड़े थे. यहां सीवर के मेनहॉल का ढक्कन नहीं था. उसी दौरान बच्चों की नजर गटर में गई, जहां एक अज्ञात महिला का कंकाल पड़ा हुआ था. इसकी जानकारी उन्होंने थाने में दी.